सचिन तेंदुलकर है महान |
भारत का सदा ही अपने कुशल कार्यो व स्वभाव से गौरव बढ़ाने वाले महान बल्लेबाज और प्रभावकारी ब्याक्तित्त्व वाले सचिन तेंदुलकर को आज किसी प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है ये सिद्ध करे की की वो महान है और उन्हें भारत रत्न के पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए| हम सभी इसी इंतजार में है की कब कांग्र्रेस की सरकार को भी उनकी योग्यता का दर्शन होगा और वो उन्हें सम्मानित करेगी. ईश्वर से प्रार्थना है की वो इस रत्न का सही सम्मान कर सकने की प्रेरणा दे हमारी अंधी सरकार को ...............
जय श्री हरि |
भारत का सदा ही अपने कुशल कार्यो व स्वभाव से गौरव बढ़ाने वाले महान बल्लेबाज और प्रभावकारी ब्याक्तित्त्व वाले सचिन तेंदुलकर को आज किसी प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है ये सिद्ध करे की की वो महान है और उन्हें भारत रत्न के पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए| हम सभी इसी इंतजार में है की कब कांग्र्रेस की सरकार को भी उनकी योग्यता का दर्शन होगा और वो उन्हें सम्मानित करेगी. ईश्वर से प्रार्थना है की वो इस रत्न का सही सम्मान कर सकने की प्रेरणा दे हमारी अंधी सरकार को ...............
जय श्री हरि |